
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद एसपी नगर ने सुनीं जनसमस्याएं ।
मुरादाबाद में पुलिस अधीक्षक, नगर मुरादाबाद ने 19दिसंबर 2025 को जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने.फरियादियों की समस्याएं सुनीं और प्राप्त शिकायतोंके शीघ्र तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधितअधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।यह पहल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसारअपराधों पर अंकुश लगाने और शांति व्यवस्थाबनाए रखने के प्रयासों का हिस्सा है। एसपी नगर नेजनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को गंभीरता सेसुना।उन्होंने नगर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशितकिया कि जनसुनवाई और महिला हेल्पडेस्क को अधिकप्रभावशाली बनाया जाए। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चितकरना है कि पीड़ित या शिकायतकर्ता को अनावश्यकरूप से अपने थाने से पुलिस कार्यालय आने कीआवश्यकता न पड़े।

इसके अतिरिक्त, सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देशदिए गए कि जिन समस्याओं का समाधान थाना स्तर परहो सकता है, उनका समाधान प्राथमिकता के आधारपर, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से थाना स्तर परही सुनिश्चित किया जाए।




