
कोहरे के कारण स्कूल वाहनों की जांच ।मुरादाबाद
मुरादाबाद में शासन के निर्देशानुसार और जिलाधिकारीके मार्गदर्शन में यातायात पुलिस तथा परिवहन विभाग नेसंयुक्त रूप से स्कूल वाहनों की जांच की। यह अभियानबच्चों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य सेचलाया गया।इस दौरान न्यू डेल्स मोंटेसरी स्कूल नया मुरादाबाद,स्प्रिंगफील्ड स्कूल न्यू मुरादाबाद, न्यू डेल्स स्कूल सिविललाइन और पी.एम.एस. स्कूल सिविल लाइन मुरादाबादके स्कूली वाहनों का निरीक्षण किया गया।धुंध और कोहरे के मौसम में बच्चों को सुरक्षित लाने-लेजाने के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारीश्री हरिओम और यातायात निरीक्षक श्री मिथिलेश सिंहने वाहन चालकों, अटेंडेंट और विद्यालय प्रशासन कोमहत्वपूर्ण हिदायतें दीं।

वाहन चालकों को हेडलाइट, फॉग लाइट और पार्किंगलाइट अनिवार्य रूप से चालू रखने, धीमी व नियंत्रितगति से वाहन चलाने, ओवरटेकिंग से बचने और गलतदिशा में वाहन न चलाने के निर्देश दिए गए। उन्हें हॉर्नका सीमित व सावधानीपूर्वक प्रयोग करने, विशेषकरमोड़ों व चौराहों पर, तथा वाइपर, ब्रेक, स्टीयरिंग वसभी लाइटों को दुरुस्त रखने को कहा गया। वाहनों पर”School Bus” बोर्ड और रिफ्लेक्टर/ रिफ्लेक्टिव टेपस्पष्ट होने चाहिए और अधिक धुंध होने पर हैज़र्ड लाइटका प्रयोग करना चाहिए। चालकों को मोबाइल फोनका प्रयोग न करने और निर्धारित रूट पर ही चलने कीसलाह दी गई।अटेंडेंट को बच्चों को सड़क की ओर से नहीं, बल्किफुटपाथ या सुरक्षित ओर से चढ़ाने- उतारने के निर्देश दिएगए। यह सुनिश्चित करना होगा कि दरवाजा पूरी तरहबंद होने के बाद ही वाहन चले और सभी खिड़कियों वदरवाजों के शीशे बंद रहें। यदि कोई शीशा टूटा है तोउसकी मरम्मत कराई जाए। बच्चों को सीट पर खड़ेहोकर यात्रा न करने दें और फर्स्ट एड बॉक्स तथा फायरएक्सटिंग्विशर साथ में रखें।
विद्यालय प्रशासन को सभी स्कूली वाहनों का फिटनेस,बीमा और परमिट वैध रखने तथा समय-समय परइनकी जांच करने के लिए कहा गया। चालकों व अटेंडेंटका मेडिकल और पुलिस सत्यापन सुनिश्चित करनाअनिवार्य है, और यदि चरित्र सत्यापन नहीं कराया गयाहै तो उसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। चालकोंका समय-समय पर सुरक्षा प्रशिक्षण, आग लगने परकार्यवाही और फर्स्ट एड का प्रशिक्षण भी सुनिश्चितकिया जाना चाहिए |




