मुरादाबाद के नगर पंचायत.भोजपुर में अंबेडकर प्रतिमा और पार्क की.मांग: आजाद समाज पार्टी ने नगर पंचायतअधिकारी को ज्ञापन सौंपा

मुरादाबाद के नगर पंचायत भोजपुर.अंबेडकर प्रतिमा और पार्क की मांग |
मुरादाबाद में शनिवार को आजाद समाज पार्टी के नगरअध्यक्ष शराफत अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओंऔर नगर निवासियों ने भोजपुर नगर पंचायत केअधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में डॉ. भीमरावअंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने और एक अंबेडकरपार्क बनाने की मांग की गई है। ज्ञापन लिपिक फिरासतहुसैन को सौंपा गया।आजाद समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष शराफत अलीने बताया कि भोजपुर एक बड़ा नगर है, लेकिन अभीतक यहां डॉ. भीमराव अंबेडकर की कोई प्रतिमा याउनके नाम पर कोई पार्क नहीं बनवाया गया है। उन्होंनेअफसोस जताया कि नगर पंचायत के गठन के कई वर्षोंबाद भी किसी अधिकारी या जन प्रतिनिधि ने इस दिशा.में कोई कदम नहीं उठाया।पार्टी ने मांग की है कि अतिशीघ्र भूमि आवंटित कर.बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित की जाए । यह मांग पत्रदो सूत्रीय था।

मुरादाबाद के नगर पंचायत भोजपुर धर्मपुर इस अवसर पर शराफत अली, अब्दुल रहमान अंसारी,गौतम सिंह जाटव, अटल जाटव, प्रदीप जाटव, मोनू.जाटव, दीपक सैनी, राजू सैनी, गुड्डू सैनी, ओमपाल.जाटव, प्रदीप कुमार जाटव, सोनू जाटव और विक्की.जाटव सहित कई कार्यकर्ता और नगर निवासी मौजूद.रहे।




