
मुरादाबाद पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाने केअभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देश पर कुन्दरकी थानापुलिस ने 20 दिसंबर 2025 को 380 ग्राम चरस के.साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सोनू खान पुत्र मेहँदीहसन के रूप में हुई है, जो कुन्दरकी कस्बे के मौहल्लासादात पूर्वी का निवासी है। उसे अवैध मादक पदार्थोंकी तस्करी और बिक्री में संलिप्तता के आरोप में पकड़ागया।इस संबंध में कुन्दरकी थाने में अभियुक्त के खिलाफमु0अ0स0- 354/2025 धारा-8 / 20 एनडीपीएस एक्टके तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आगेकी कानूनी कार्यवाही की जा रही है।सोनू खान का आपराधिक इतिहास भी है। उसकेखिलाफ पूर्व में भी मु0अ0सं0-58/2020 धारा- 8 /20एनडीपीएस एक्ट के तहत कुन्दरकी थाने में मामला दर्जकिया गया था।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक.संजय त्यागी, उपनिरीक्षक बृजराज सिंह, हेड कांस्टेबल.संदीप मलिक, हेड कांस्टेबल हरिशचंद्र, कांस्टेबल भाईसिंह और कांस्टेबल रोहित शामिल थे।




