
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने अवैधप्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है । पाकबड़ा क्षेत्रके जोन नंबर 13ए में लगभग तीन बीघा जमीन परहो रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। यहकार्रवाई एमडीए के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के निर्देश परकी गई।एमडीए की प्रवर्तन टीम ने विधिक प्रक्रिया पूरी करने केबाद बुलडोजर का इस्तेमाल कर अवैध निर्माण को पूरीतरह से नष्ट कर दिया। मौके पर अवर अभियंता आयुषराजपूत और सोहनवीर सिंह उपस्थित रहे, जिन्होंनेकार्रवाई का संचालन सुनिश्चित किया ।यह प्लाटिंग बिना किसी स्वीकृत नक्शे या विधिकअनुमति के की जा रही थी । प्राधिकरण ने बताया किऐसे अवैध निर्माण भविष्य में वहां बसने वाले लोगों केलिए भारी नुकसान का कारण बन सकते थे।यह कार्रवाई शहर में अवैध निर्माणों को रोकने के लिएएमडीए के चल रहे अभियान का हिस्सा है। एमडीए नेस्पष्ट किया है कि अवैध निर्माण को किसी भी स्थिति मेंबर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एमडीए के सचिव पंकज वर्मा ने जनता से अपील की हैकि वे केवल प्राधिकरण से स्वीकृत नक्शे के आधार परही भवन निर्माण करें। उन्होंने लोगों को अवैध कॉलोनियों.में भूखंड न खरीदने की सलाह दी, क्योंकि ऐसा करनेपर आर्थिक हानि के साथ-साथ कानूनी कार्यवाही का भीसामना करना पड़ सकता है।




