हापुड़ 20 दिसम्बर 2025 जिलाधिकारी अभिषेक पांडे जी के कुशल निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कैंप कार्यालय सभागार में आज जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के क्षय रोगियों को पोषाहार देने वाली अठारह संस्थानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है सम्मानित की जाने वाली संस्थाओं में श्री प्रेमचंद लोहिया मेमोरियल ट्रस्ट हापुड़ ,शालोम चेरिटेबल ट्रस्ट, वैश्य महिला सेवा समिति हापुड़ ,अग्रवाल महासभा महिला मंच हापुड़ क्यूब रूट्स फाउंडेशन श्री संजय कृपाल जी ,श्री बांके बिहारी हॉस्पिटल पिलखुवा जी 0एस 0मेडिकल कॉलेज हापुड़,रामा मेडिकल कॉलेज हापुड़(सस्टेनेबल डेवलपमेंट सोसाइटी )(संदेश संस्था) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हापुड़, रोटरी क्लब पिलखुवा सिटी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पिलखुवा व गढ़ मुक्तेश्वर गांव के पलवाड़ा से डॉ तल्हा इजलाल आदि को सम्मानित किया गया इस अवसर पर जिला अधिकारी महोदय श्री अभिषेक पांडेय व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी द्वारा जनपद के सभी गण मान्य लोगों एवम् स्वयंसेवी संस्थाओं से टी 0बी0 मुक्त भारत कार्यक्रम में सहयोग की अपील की गई इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह ने बताया कि कोई भी व्यक्ति टी 0बी0 रोगियों को नि: क्षय मित्र बनकर सहयोग कर सकते है नि: क्षय मित्र मरीजों मनोवैज्ञानिक सपोर्ट एवम् पोषाहार के रूप में सपोर्ट प्रदान कर सकते हैं पोषाहार में दलिया गुड चना दाल गज्जक सोयाबीन मूंगफली आदि सामग्री दी जा सकती है कार्यक्रम में स्वास्थ विभाग से सभी चिकित्सा अधीक्षक जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश कुमार जिला पी 0पी0 एम0 कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी आदि उपस्थित रहे




