हापुड़। भारतीय किसान यूनियन बाबा M के द्वारा एक ज्ञापन के माध्यम से संगठन के संस्थापक बाबा महेंद्र सिंह टिकैत को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की गई।साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को भी प्रमुखता से उठाया गया।इसके अतिरिक्त बच्चों की शिक्षा से जुड़े अहम मुद्दे पर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया, जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 10 तक का पाठ्यक्रम हर वर्ष बदलने के बजाय 3 से 5 वर्षों तक स्थिर रखने की मांग की गई, ताकि छात्रों पर अनावश्यक शैक्षणिक दबाव न पड़े।भारतीय किसान यूनियन (बाबा)m ने यह ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम सौंपा।संगठन ने स्पष्ट किया कि जब तक बाबा महेंद्र सिंह टिकैत को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया जाता, तब तक भारतीय किसान यूनियन (बाबा) द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले में धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।इस संबंध में संगठन के पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में आंदोलन को मजबूती से आगे बढ़ाएं।आज इस मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (बाबा) के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज कराया इस मौके पर मेरठ मंडल महामंत्री नंदकिशोर शर्मा, गुलफाम सैफी युवा जिलामीडिया प्रभारी,जिला मीडिया प्रभारी नईम सैफी, राष्टीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ बबलू भैया, सैंकी, जिला अध्यक्ष उमेश राणा, नदीम भाई,आदि लोग मौजूद रहे।




