मुरादाबाद के. कोतवाली थाना.चोरी की जाँच में जुटी पुलिस
मुरादाबाद के सदर थाना कोतवाली क्षेत्र के कटरा बाजारमें देर रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरोंने लाइन से चार पंसारियों की दुकानों के ताले तोड़ दिएऔर छत के रास्ते दाखिल होकर करीब 8 से 10 लाखरुपये की नकदी व कीमती सामान पर हाथ साफ करदिया ।
मुरादाबाद के पुलिस को चोरी की जानकारी देता दुकानदारसुबह दुकानदारों को घटना की जानकारी मिली तोबाजार में हड़कंप मच गया। दुकानदार शैलेन्द्र यादव,संजीव कुमार, राजीव कुमार, और अरुण कुमार रस्तोगीकी दुकानों को चोरो ने अपना निशाना बनाया है | पीड़ितदुकानदारों ने बताया कि रोज़ की तरह रात में दुकानें बंदकर ताले लगाकर वे घर चले गए थे, लेकिन किसी कोअंदेशा नहीं था कि इतनी बड़ी चोरी हो जाएगी। चोरों नेछत के रास्ते एंट्री कर वारदात को अंजाम दिया।पुलिस ने बताया कि हर एंगल से जांच की जा रही हैऔर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालीजा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियोंको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।कटरा बाजार में एक साथ चार दुकानों में हुई इस चोरीने व्यापारियों में दहशत फैला दी है। दुकानदारों ने रात मेंगश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांगकी है।




