Saturday, December 27, 2025
10.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद में RTO की कार्यवाही, 200चालकों का डीएल निलंबित : महीने में.लगातार...

मुरादाबाद में RTO की कार्यवाही, 200चालकों का डीएल निलंबित : महीने में.लगातार तीन से अधिक बार यातायात नियमों.का उल्लंघन पर हुई कार्यवाही

मुरादाबाद परिवहन विभाग ने पिछले तीन महीने मेंयातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 200 लोगों काड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिया। इन लोगों ने एकमहीने में लगातार तीन से अधिक बार यातायात नियमोंका उल्लंघन किया है। परिवहन विभाग के अधिकारियोंने बताया कि हेलमेट न पहनने, सिग्नल जंप करने, गलतदिशा में गाड़ी चलाने और गलत दिशा में गाड़ी चलाने परडीएल पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।बिना परमिट के 150 से अधिक वाहनों का चालान

परिवहन विभाग के अनुसार मुरादाबाद जिले में पिछलेनौ महीने में बिना परमिट के चलने वाले 150 से अधिककॉमर्शियल वाहनों का चालान भी किया गया है। परमिटशर्तों का उल्लंघन करने पर करीब 200 कॉमर्शियलवाहनों का चालान किया गया।आरटीओ अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि यदि कोईभी वाहन चालक तीन से अधिक बार यातायात नियमोंका उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसका डीएलनिलंबित करने का प्रावधान है। यातायात नियमों कापालन करने के लिए चालकों को जानकारी दी जाती है।दिसंबर में सबसे अधिक डीएल निलंबित किए गए हैं।परिवहन विभाग के निर्देशानुसार लाल बत्ती जंप करने,ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, माल वाहक वाहनों मेंयात्रियों को ले जाने, ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोनका इस्तेमाल करने या शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसेअपराधों के लिए लगातार तीन से अधिक चालान पाएजाने वाले व्यक्ति निरस्त करने का प्रावधान है।

जिले में प्रतिदिन सैकड़ों चालक यातायात नियमों काउल्लंघन करते हैं। एआरटीओ हरिओम ने बताया किपरिवहन विभाग की ओर से हर महीने ओवर लोडिंग.समेत अन्य के 150 अधिक वाहनों के चालान किए जातेहैं। कई वाहन ऐसे भी मिलते हैं जिनका चालान एकमहीने में चार से पांच बार रहता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now