मुरादाबाद के.कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव पंडिया में किसान अमृत सिंह की ट्रॉली 12दिसंबर को चोरी हो गई थी। पुलिस ने दो आरोपियों अनमोल सैनी और.साकिर को गिरफ्तार किया। किसान ने ट्रॉली का पता बताने वाले को 50हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी, जिससे मामला चर्चा में आया।

मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव पंडिया में किसान की ट्रॉली चोरीहोने की घटना का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दियाहै। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करजेल भेज दिया है। गांव पंडिया निवासी किसान अमृत सिंहकी ट्रॉली 12 दिसंबर की रात पंचायत घर के समीप से चोरी होगई थी। घटना के बाद पीड़ित ने आसपास के क्षेत्रों में काफीतलाश की, लेकिन ट्रॉली का कोई सुराग नहीं मिल सका। एकसप्ताह तक ट्रॉली का पता नहीं चला तो किसान अमृत सिंह नेट्रॉली का पता बताने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देनेकी घोषणा की, जिससे मामला चर्चा में आ गया।
पुलिस के अनुसार रविवार को कार्रवाई करते हुए काजीपुरागांव निवासी अनमोल सैनी और साकिर को हिरासत में लियागया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने ट्रॉली चोरी कीघटना स्वीकार की।




