मुरादाबाद के.भगतपुर थाना क्षेत्र में भारत गैस एजेंसी के सौदे में 10 लाख 62 हजार500 रुपये की ठगी हुई। पीड़ित अश्वनी देव ने संचालक अशोक कुमारपर धोखाधड़ी, रकम हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोपलगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुरादाबाद के.जिले भगतपुर थाना क्षेत्र में भारत गैस एजेंसी के सौदे के नामपर 10 लाख 62 हजार 500 रुपये की ठगी की गई। पीड़ितअश्वनी देव ने गैस एजेंसी संचालक पर धोखाधड़ी, रकम.हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगातेहुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना भगतपुर के गांव डूंगरपुर.निवासी अश्वनी देव ने बीते दिनों एसएसपी सतपाल अंतिल कोशिकायती पत्र देकर बताया कि उसने मैसर्स आक्षांश भारतगैस एजेंसी डूंगरपुर के संचालक अशोक कुमार निवासी नया.मुरादाबाद सेक्टर-15 से एजेंसी का सौदा 65 लाख रुपये मेंतय किया था। इस सौदे के लिए अशोक कुमार व उसकी पत्नीरेनू ने भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन के समक्ष शपथपत्र देकर.सहमति और नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी प्रस्तुत किया था।
मुरादाबाद के भगतपुर साथ ही एजेंसी के पुनर्गठन (रीकन्स्टीट्यूशन) के लिए क्षेत्रीयप्रबंधक लोनी गाजियाबाद से सहमति भी मिल गई थी। आरोपहै कि इसके बाद अशोक कुमार ने अलग-अलग तिथियों मेंगैस एजेंसी का लोड मंगाने, पुनर्गठन फीस और लाइसेंसट्रांसफर के नाम पर पीड़ित से नगद व फोन पे के माध्यम सेकुल 10,62,500 रुपये ले लिए। इसमें 2 लाख रुपये नकद,विभिन्न तिथियों में फोन पे से किए गए भुगतान और 29,500रुपये का डिमांड ड्राफ्ट शामिल है। इसके बावजूद आरोपी ने नतो गैस एजेंसी पीड़ित के नाम ट्रांसफर कराई और न ही एजेंसीसौंपी। पीड़ित का आरोप है कि रकम वापस मांगने पर अशोककुमार उसे उल्टा एससी/एसटी एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसानेऔर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस संबंध में पहलेथाना भगतपुर में शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई न होने परपीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई। एसएसपी ने एफआईआरके आदेश दिए। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने नामजदआरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत संबंधित धाराओं मेंरिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच.की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई कीजाएगी।




