मुरादाबाद के थाना भोजपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर महिला से.संबंध बनाने और मारपीट के आरोप में एक व्यक्ति को.गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक.मुरादाबाद के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रणअभियान के तहत की गई।भोजपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने 26 नवंबर 2025को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का आरोपथा कि कुछ लोगों ने उसके घर में घुसकर अभद्रता कीऔर विरोध करने पर मारपीट की। शिकायत में यह भीउल्लेख किया गया कि अभियुक्त अनमोल ने शादी काआश्वासन देकर उसके साथ संबंध बनाए ।शिकायत के आधार पर भोजपुर थाने में संबंधितधाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरूकी। विवेचना के दौरान 21 दिसंबर 2025 की रातउपनिरीक्षक विपिन कुमार ने पुलिस टीम के साथअभियुक्त अनमोल पुत्र महीलाल, निवासी ग्राम मोरामिलक, थाना सिविल लाइन, मुरादाबाद को गिरफ्तारकर लिया।पुलिस के अनुसार, मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कीजा रही है।




