23 दिसंबर 2025 मंगलवार को पलवाड़ा सलारपुर रोड स्थित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान के कार्यकाल पर पूर्व प्रधानमंत्री व किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की जयंती व किसान दिवस के अवसर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही साथ कार्यालय में जरूरत मंदो को कंबल वितरण का कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआसपा प्रवक्ता सुधीर चौहान ने बताया कि देश की तरक्की का रास्ता खेत-खलिहानों से होकर गुजरता है जिस दिन वर्तमान की सरकार इस सच्चाई को आत्मसात कर लेंगी उस दिन निश्चित रूप से किसान और मजदूर की हालत सुधरेगी और देश में एक सशक्त, उच्च स्तरीय अर्थव्यवस्था का जन्म होगा उद्योग-धंधे कितने भी स्थापित हो जाएँ आज भी लगभग 70 प्रतिशत रोजगार कृषि क्षेत्र पर ही आधारित है पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।




