Saturday, December 27, 2025
10.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद के ठाकुरद्वारा.बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोधमें प्रदर्शन में हिंदू...

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा.बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोधमें प्रदर्शन में हिंदू संगठनों ने.बांग्लादेशी पीएम का पुतला फूंका

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन।बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में.बुधवार को में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों ने तिकोनिया बस स्टैंड पर बांग्लादेशके प्रधानमंत्री का पुतला फूंका और अपना विरोध दर्जकराया।ब्लॉक प्रमुख पति डॉ. वीर सिंह सैनी के नेतृत्व में.हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता ब्लॉक कार्यालय में.एकत्र हुए। यहां से उन्होंने तिकोनिया बस स्टैंड तक.जुलूस निकाला। यह जुलूस अस्पताल रोड, तहसील.रोड, पालिका बाजार, कोतवाली चौराहा और शगुन.चौराहा से होते हुए काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर पहुंचा।इस दौरान बांग्लादेशी जिहादियों और बांग्लादेश केप्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।डॉ. वीर सिंह सैनी ने इस दौरान कहा कि बांग्लादेश में.जिहादी सोच के लोगों ने दीपू दास को पीट-पीटकर.पेड़ से लटकाकर जिंदा जला दिया। उन्होंने कहा किऐसी मानसिकता वाले जिहादियों के देश में हिंदुओं परहो रहे अत्याचारों के खिलाफ देशवासियों को एक.जुटहोना चाहिए, ताकि भारत सरकार बांग्लादेश के खिलाफ.कार्रवाई कर सके।

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा इस प्रदर्शन में बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, भारतीय जनता.पार्टी और विश्व हिंदू परिषद सहित विभिन्न हिंदू संगठनों.के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर बजरंगदल के जिलाध्यक्ष सचिन बिश्नोई, व्यापार मंडल अध्यक्षगौरव चौहान, विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजकसाजन शर्मा, कृष्ण पाल, देवेश कुमार राणा, बच्चा बाबा,कल्याण सिंह, अजय भारती, पंकज, धर्मेंद्र कुमार पाल,नागेंद्र लांबा, प्रदीप सैनी, सोनू सैनी और राजीव राजपूत.सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now