घटनास्थल पर जमा भीड़मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना.सामने आई है, जहाँ लंबे समय से मानसिक बीमारी सेजूझ रहे एक व्यक्ति ने बीमारी से तंग आकर मौत कोगले लगा लिया। युवक का शव गांव के पास ही एक बागमें पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक की पहचान मुरादाबाद में डिलारी थाना क्षेत्र केगाँव व मुस्तापुर बडेरा निवासी शिनाख्त हनीफ (40साल ) पुत्र नजर के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार,हनीफ पिछले काफी समय से मानसिक रूप से अस्वस्थथा। उसका लगातार इलाज कराया जा रहा था, लेकिनस्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था। बीमारी औरठीक न हो पाने की हताशा के कारण वह अक्सरमानसिक तनाव में रहता था। इसी परेशानी के चलतेआज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह घर से निकलाऔर गांव के पास स्थित एक बाग में आम के पेड़ पर.फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मृतक हनीफ शादीशुदा था और उसके चार बच्चे हैं।उसकी मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची, परिवार मेंचीख-पुकार मच गई। पत्नी और बच्चों का रो-रोकरबुराहाल है। गांव में भी इस घटना के बाद शोक की लहर है।घटना की सूचना मिलते ही थाना डिलारी पुलिस मौकेपर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़से नीचे उतारा। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों औरपरिजनों के बयान दर्ज किए और शव का पंचनामाभरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज.दिया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच मेंमामला बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या का प्रतीतहो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थितिऔर स्पष्ट हो जाएगी।




