सलीम अहमद
गढ़मुक्तेश्वर।विधान सभा 60 गढ़मुक्तेश्वर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट सुधीर चौहान की आंधी हर गांव,हर वर्ग में मिल रहा है जबरदस्त समर्थन गढ़मुक्तेश्वर विधान सभा पद के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान के समर्थन में पूरे क्षेत्र में जबरदस्त माहौल बन चुका है क्षेत्र वासी पूरी मजबूती एक एकजुटता के साथ चुनाव लड़वाने की तैयारी कर रहे हैं सुधीर चौहान इन दिनों दिन रात डोर टू डोर जनसंपर्क कर तूफानी दौरे कर रहे हैं जनता का कहना है कि सुधीर चौहान ही वह नेता के रूप में उभर रहे हैं जो बिना भेदभाव,बिना डर ओर बिना समझौते के क्षेत्र की आवाज को मजबूती के साथ उठाने का माद्दा रखते हैं जनसंपर्क के दौरान लोगों का अपार स्नेह और विश्वास यह साफ संकेत दे रहा है कि गढ़मुक्तेश्वर विधान सभा 2027 चुनाव में बदलाव तय है युवाओं,बुजुर्गों,महिलाओं ओर किसानों का खुला समर्थन सुधीर चौहान को मिल रहा है जनता का स्पष्ट कहना है कि अब क्षेत्र को जमीनी,ईमानदार,और संघर्ष शील नेतृत्व चहिए और वह नेतृत्व सुधीर चौहान हैं क्षेत्र वासियों का कहना है कि 2027 चुनाव में गढ़मुक्तेश्वर विधान सभा के सबसे मजबूत दावेदार सुधीर चौहान ही हैं।




