आज दिनांक 25 दिसंबर 2025 को मेरी विधानसभा 60 गढ़ मुक्तेश्वर के ग्राम किरावली में हमारी समाजवादी पार्टी के BLA भाई चंद्रपाल चौहान जी के आवास पर जाना है। गांव पहुंचने पर कुछ प्रबुद्ध लोग बाहर बैठे थे मैं उनसे वार्तालाप करने लगा इतने में ही उनका बेटा अपने घर से बाहर आया और वह समाजवादी पार्टी का झंडा मेरी गाड़ी पर देखकर अपने घर गया और चंद्रपाल जी को बाहर लेकर आया बोला कि हमारी पार्टी के लोग हैं आए है।मेरे और हमारी पार्टी के लिए यह सुखद क्षण था।समाजवादी विचारधारा की जड़े बहुत गहरी है क्योंकि सच्चे मायने में सर्व समाज से ही समाजवाद बनता है।घर गया परिवार से मिला आत्मीय क्षण थे।राजनीतिक जीवन में इस तरह के क्षण प्रेरणा देते हैं और अपने कार्यकर्ताओं के लिए सब कुछ निछावर कर देने के लिए प्रेरित करते हैं।चंद्रपाल जी से मिलकर आगे की पार्टी गतिविधियों पर चर्चा हुई और जल्द ही बड़े परिवर्तन को आत्मसात करेंगे और उन्हें भी पार्टी की मुख्य लाइन से जोड़ेंगे और राजनीतिक परिवर्तन महसूस कराएंगे। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की बदलाव की हवा को विधानसभा में भी बाहेगे।जय समाजवाद जय अखिलेश।एडवोकेट सुधीर चौहान।राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टी। विधानसभा 60 गढ़मुक्तेश्वर।




