ओवरलोड गन्नों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली का कहर वैगनार कार पर पलटा ट्रॉला सिंभावली। सिंभावली क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया नहर के पास रेगुलेटर के समीप गन्नों से भरी एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क पर जा रही एक वैगनार कार के ऊपर पलट गई हादसे में कार सवार लोग गन्नों के नीचे दब गए घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए गन्नों को हटाकर कार में फंसे लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवारों को चोटें आई हैं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली में क्षमता से कहीं अधिक गन्ने लदे हुए थे जिससे संतुलन बिगड़ने पर ट्रॉली पलट गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला इस घटना ने एक बार फिर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं क्षेत्र में ओवरलोड गन्नों से भरे ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का संचालन आम बात हो गई है आए दिन ऐसे वाहनों के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ओवरलोड वाहनों पर सख्ती की जाए तो ऐसे हादसों को रोका जा सकता है। सवाल यह है कि आखिर कब जागेगा प्रशासन और कब लगेगी ओवरलोड गन्नों से भरे ट्रकों व ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रोक।क्यों नहीं हो रही वाहनों पर कार्रवाई,बड़ा सवाल आखिर क्यों कार्रवाई से बच रहे अधिकारी,अब हादसे की जिम्मेदारी आखिर लेगा कौन,क्यों कार्रवाई से बच रहे संबंधित अधिकारी।




