मुरादाबाद में 6 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म करनेके आरोपी आसिम को पुलिस ने एनकाउंटर के बादअरेस्ट किया है। पुलिस मुठभेड़ में आसिम के पैर मेंगोली लगी है।मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है। पीड़िता के पिताने गुरुवार को सिविल लाइंस थाने में घटना की रिपोर्टदर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने कहा था कि गुरुवार शामउनकी 6 साल की बच्ची को उसकी चाची ने पान लेने केलिए बाजार भेजा था। शाम करीब पौने पांच बजे रास्ते.में उसे आरोपी आसिम मिल गया। वह बच्ची को बहलाफुसलाकर खंडहर में ले गया। यहां गड्ढे में उसने बच्ची केसाथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद बच्ची रोती बिलखतीघर पहुंची तो परिजनों को घटना की जानकारी हुई।SSP सतपाल अंतिल ने मामले में तुरंत कड़ी कार्रवाईकरने के निर्देश दिए। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंहने बताया कि सिविल लाइंस थाने की पुलिस आरोपीकी तलाश में जुटी थी। शुक्रवार की रात सिविल लाइंस.पुलिस इस्लाम नगर रोड पर पहुंची तो एक आरोपीबाइक से आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने की.कोशिश की तो उसने रामगंगा नदी की ओर कच्चे रास्तेपर बाइक मोड़ दी।

मुरादाबाद के इसी दौरान बाइक रेत में फिसल गई तब आरोपी ने.बाइक छोड़ दी और भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंगशुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो आरोपीके पैर में गोली लग गई।आसिम पहले भी दूसरी बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले.में जेल जा चुका है। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी ने.पूछताछ में अपना जुर्म कबूल लिया है। उसे शनिवार कोकोर्ट में पेश किया जाएगा ।




