बहादुरगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गढ़मुक्तेश्वर विधान सभा के सबसे लोकप्रिय नेता सुधीर चौहान ने थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के ग्राम ढोलपुर व कटीरा में भारतीय सेना में चयन के पश्चात ड्यूटी ज्वाइन करने जाते हुए दोनों युवाओं का माला पहनाकर स्वागत किया और दोनों गांव के लोगों ने भी सुधीर चौहान का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा शुभकामनाएं प्रेषित की सुधीर चौहान ने कहा कि हम घर में आराम से सोते हैं क्योंकि हमारा सैनिक जागता है भारत मां के ये सपूत सच्चे मायने में हमेशा सम्मानित थे,है और रहेंगे।गांव व परिवार में खुशी का माहौल था सबसे मिला शुभकामनाएं प्रेषित की अपनेपन का एहसास हुआ। अब पीछे नहीं रहेगा गढ़मुक्तेश्वर अब आगे बढ़ेगा गढ़मुक्तेश्वर।




