मुरादाबाद के थाना भोजपुर पुलिस ने एक युवक को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दानिश पुत्र.अशरफ अली (28) निवासी ग्राम फरीदपुर कासम,थाना डिलारी, जनपद मुरादाबाद के रूप में हुई है। उसे.श्मशान घाट के पास से पकड़ा गया। यह गिरफ्तारी 4जनवरी, 2026 को देर रात 1 बजकर 10 मिनट परहुई।हेड कांस्टेबल कुलदीप अत्री के ने.तृत्व में पुलिस टीमने श्मशान घाट के पास, मोहल्ला धर्मपुर आंगा, कस्बाभोजपुर से दानिश को हिरासत में लिया। उसके कब्जे.से एक अवैध चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने दानिश.के खिलाफ आयुध अधिनियम की धारा 4/25 के तहत.मुकदमा संख्या 005/2026 दर्ज किया हैइस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल कुलदीप अत्री के साथ.कांस्टेबल अमजद चौधरी, मनीष और कपिल कुमार भीशामिल थे। पुलिस के अनुसार, आरोपी के आपराधिकःइतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस.मामले में आगे की जांच जारी है।




