मुरादाबाद में कोर्ट ने मारपीट के मामले में दो दोषियों सफीक और नफीस.को एक-एक साल की सजा सुनाई है। दोनों पर 1200-1200 रुपये का.जुर्माना भी लगाया गया है। यह मामला महिला फरपत जहां द्वारा 18अक्टूबर 2004 को दर्ज किया गया था, जब आरोपियों ने उसके और उसके.बच्चों के साथ मारपीट की थी।
मुरादाबाद। कोर्ट ने मारपीट के मामले में दो दोषियों को.एक-एक साल कारावास की सजा सुनाई है। दोनों पर1200-1200 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। थाना बिलारी.में महिला फरपत जहां ने मुकदमा दर्ज कराया था कि बीती18 अक्टूबर 2004 को आरोपी सफीक व नफीस निवासी.तेवरखास ने उसके व उसके बच्चों के साथ घर में घुसकर.लाठी-डंडो से मारपीट की थी। ग्राम न्यायालय बिलारी के.न्यायाधीश अशोक कुमार ने आरोपी सफीक और नफीस.को दोषी करार देते हुए दोनों को एक-एक वर्ष का साधारण.कारावास और प्रत्येक पर 1200 रुपये का जुर्माना लगाया।




