गढ़मुक्तेश्वर। थाना गढ़मुक्तेश्वर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने पुलिस बल के साथ की गस्त/चेकिंग के दौरान गौकशी करने की फिराक में घूम रहे गोकशों से हुई मुठभेड़,जवाबी कार्यवाही में 02 घायल सहित 04 बदमाशों को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार बदमाश फुलड़ी नहर पटरी के किनारे खेत में गोकशी की फिराक में थे, जिनके द्वारा थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रान्तर्गत पूर्व में हुई गौकशी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया है।पुलिस की क्षेत्र अधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि जिनके कब्जे से एक जीवित प्रतिबंधित पशु,अवैध असलहा मय जिंदा व खोखा कारतूस, एक बाइक, एक ईको कार एवं पशु कटान करने के उपकरण बरामद।प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम *1. फिरोज पुत्र कमरुद्दीन निवासी अल्लाबख्शपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड (घायल), 2.इनायत पुत्र अब्दुल कादिर उर्फ चिराग शेख निवासी ग्राम वैट थाना सिंभावली जनपद हापुड (घायल),3 अजहरुद्दीन पुत्र मोबीन निवासी शाहपुर थाना गजरौला जनपद अमरोहा व 4. मनोज पुत्र श्रीपाल निवासी दोजा थाना बिनौली जनपद बागपत बताया है। गिरफ्तार बदमाशों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।




