
मुरादाबाद के जनपद थाना भोजपुर.पुलिस की गिरफ्तार में आरोपी ।
मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग युवती.को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपी युवक को.पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।यह घटना 7 जनवरी 2026 को शाम 7 बजे एक ग्राम मेंहुई उसकी माता के घर से बहला-फुसलाकर अपने साथभगा लिया था। इस संबंध में 8 जनवरी 2026 को रात12:05 बजे थाना भोजपुर में मु0अ0सं0 11/2026के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) केअंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। मामले की.गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश में टीमें गठित.की गईं।पुलिस ने गहन छानबीन के बाद आरोपी को मंगलवार.को दोपहर 1:45 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारीकरने वाली टीम में उप.निरीक्षक माहिर अब्बास और.कांस्टेबल 3291 प्रदीप राणा शामिल थे।




