
हेड कांस्टेबल गगन पासवान को सम्मानित करते अधिकारी ।
मुरादाबाद के हेड कांस्टेबल गगन पासवान को उत्तर.प्रदेश मास्टर्स स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदकजीतने पर सम्मानित किया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुरादाबादमंगलवार को उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।नेगगन पासवान ने बरेली में 9 जनवरी से 11 जनवरी2026 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में मुरादाबादपुलिस का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने मेंस डबल्स35 प्लस वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदकहासिल किया।एसएसपी मुरादाबाद ने गगन पासवान के उत्कृष्ट प्रदर्शनकी सराहना की। उन्होंने पासवान को भविष्य कीप्रतियोगिताओं के लिए भी शुभकामनाएं दीं और उन्हेंइसी तरह कड़ी मेहनत जारी रखने के लिए प्रोत्साहितकिया।




