Tuesday, January 13, 2026
6.1 C
Delhi
Tuesday, January 13, 2026
spot_img
HomeBlogघर से लापता हुए व्यक्ति को 14 दिन हो गए? देसी...

घर से लापता हुए व्यक्ति को 14 दिन हो गए? देसी शराब की दुकान नहर के किनारे. नाले में व्यक्ति का शव मिला! पुलिस को मिली सूचना के अनुसार संज्ञान लेते हुए,थाना प्रभारी संजय कुमार मोके पर पहुंचे,Up मुरादाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र का मामला

मुरादाबाद के थाना भोजपुर.हिमायूंपुर में 12 दिन से लापता किसान का.मिला शवः धारक.नगला नहर की पुलिया के.पास से बरामद, परिजनों में कोहराम

मुरादाबाद के थाना भोजपुर धाराक नगला.मृतक की फाइल फोटो।

मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के हिमायूंपुर गांव में 12 दिनसे लापता किसान उपदेश पाल सिंह (32) का शवधारकनगला नहर की पुलिया के पास पानी में मिला है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिएभेजा है।उपदेश पाल सिंह 1 जनवरी की शाम करीब पांच बजेपरिजनों को धारकनगला गांव जाने की बात कहकर घरसे निकले थे। जब वह वापस नहीं लौटे, तो उनके भाईवेगपाल सिंह ने रविवार को भोजपुर थाने में गुमशुदगी.की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।मंगलवार शाम को धारकनगला नहर की पुलिया के पास.राहगीरों ने पानी में एक शव देखा। इसकी सूचना मिलतेही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पुलिस बल केसाथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को सील करपोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया है।उपदेश पाल सिंह का शव मिलने की सूचना से परिजनों.में शोक व्याप्त है। उनकी पत्नी अर्चना और बच्चे देवांश(10) व निम्की (08) इस घटना से सदमे में हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now