मुरादाबाद के थाना भोजपुर.हिमायूंपुर में 12 दिन से लापता किसान का.मिला शवः धारक.नगला नहर की पुलिया के.पास से बरामद, परिजनों में कोहराम

मुरादाबाद के थाना भोजपुर धाराक नगला.मृतक की फाइल फोटो।
मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के हिमायूंपुर गांव में 12 दिनसे लापता किसान उपदेश पाल सिंह (32) का शवधारकनगला नहर की पुलिया के पास पानी में मिला है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिएभेजा है।उपदेश पाल सिंह 1 जनवरी की शाम करीब पांच बजेपरिजनों को धारकनगला गांव जाने की बात कहकर घरसे निकले थे। जब वह वापस नहीं लौटे, तो उनके भाईवेगपाल सिंह ने रविवार को भोजपुर थाने में गुमशुदगी.की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।मंगलवार शाम को धारकनगला नहर की पुलिया के पास.राहगीरों ने पानी में एक शव देखा। इसकी सूचना मिलतेही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पुलिस बल केसाथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को सील करपोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया है।उपदेश पाल सिंह का शव मिलने की सूचना से परिजनों.में शोक व्याप्त है। उनकी पत्नी अर्चना और बच्चे देवांश(10) व निम्की (08) इस घटना से सदमे में हैं।




