जनपद हापुड़/बहादुरगढ़ पुलिस ने शातिर किस्म के चोर को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर घटना का किया सफल अनावरण बहादुरगढ़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पलवाड़ा में हुई चोरी का सफल अनावरण कर एक शातिर किस्म के चोर को चोरी के माल सहित गिरफ्तार करने का दावा किया है।विदित रहे कि बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पलवाड़ा में हुई चोरी के मामले में मु॰अ॰स॰24/24/धारा 380/411/414भा॰द॰वि॰का सफल अनावरण करते हुए। थाना प्रभारी सुरेश कुमार के द्वारा अपनी तेज तर्रार पुलिस टीम के उप निरीक्षक अरुण कुमार हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह के साथ कार्यवाही करते हुए प्रवेश तोमर उर्फ डब्बन पुत्र श्री चंद निवासी ग्राम गालंद थाना पिलखुवा को गिरफ्तार कर इसकी निशान दही पर चोरी की गई अंगूठी 700 रुपए की नगदी और घटना में प्रयुक्त डिस्कवर मोटरसाइकिल संख्या एचआर 26बीयू 2143 बरामद कर विधिक वैधानिक कार्यवाही के साथ भेजा जेल।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा