जनपद हापुड़/बसपा प्रत्याशी ने अमरोहा लोकसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा कर मांगे वोट आगामी 26 अप्रैल को दूसरे चरण में होने वाले निर्वाचन सामान्य चुनाव मतदान को लेकर अमरोहा लोकसभा के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ चौधरी मुजाहिद हुसैन ने अपने समर्थकों के साथ तूफानी दौरा करते हुए। धनौरा विधानसभा 39 के एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर क्षेत्र की सम्मानित जनता से वोट मांगते के साथ सत प्रतिशत मतदान करने की अपील व गुजारिश की। वहीं वहीं जनसंपर्क के दौरान बसपा के प्रत्याशी डॉ चौ मुजाहिद हुसैन का जनता जनार्दन ने फूल मालाओं से इस्तकबाल व स्वागत किया।और बसपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का भरोसा दिलाया। बसपा प्रत्याशी ने भी ग्राम वारसाबाद , दरियापुर लखमिया , लम्बिया भगवानपुर , मुण्डाख़ादर , मंजुरपुरा अब्दुलेपुर ,वलीपुर , चमनवाला नगलिया , नगर पालिका गजरौला आदि गांवों में दौरा करते हुए विकास कार्य करना अपनी पहली प्राथमिकता बताया। — रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा