जनपद गाजियाबाद/मोदीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को विभिन्न बैंकों के 179 एटीएम कार्ड सहित किया गिरफ्तार। मोदीनगर पुलिस ने द्वारा मुखबिर की सूचना पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए। एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर इनकी निशान देही पर 179 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड एवं 1 फेवीकोल की टयूब,1 पेचकस,1 मोटरसाइकिल, 4860/-रुपये की नकदी बरामद करने का दावा किया है। आपको बता दें कि थाना मोदीनगर पर आवेदिका द्वारा 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनका एटीएम कार्ड बदल देने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई। जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। जिसके चलते थाना मोदीनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले 02 अभियुक्त संदीप व सचिन को PNB BANK ATM गोविन्दपुरी के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 179 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड ,1 फेवीकोल की ट्यूब,1 पेचकस,1 मोटरसाइकिल एवं 4860/- रुपये की नकदी बरामद की गई है। वही गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम संदीप पुत्र राजकुमार निवासी नवादा रोड गणपति गैस गौदाम के सामने स्मार्ट सिटी सहारनपुर थाना सदर कोतवाली सहारनपुर, सचिन पुत्र जगपाल निवासी गली न0–12 कृष्णानगर कालोनी रूडकी थाना गंगनहर जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड) बताएं है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक वैधानिक कार्रवाई जारी है। ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश भूपेंद्र वर्मा