जनपद हापुड़/केडीएम पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर धूमधाम से मनाया जन्म दिवस गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में शिक्षा के मंदिर के रूप में अग्रणी संस्था केडीएम पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में 14 अप्रैल की पूर्व संध्या पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर धूमधाम से जन्म दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार एवं मोमरज सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती गीता ने करते हुए कहां कि भारतीय संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर की ही देन है। जिसके चलते आज हम सर्व समाज में अपने अधिकारों को मांगते हैं। बाबा साहब ने संविधान के अंदर सभी को अपने-अपने अधिकार मांगने का हक दिया है। ऐसे महापुरुष को हमेशा सदैव नमन करना चाहिए। इस कार्यक्रम के अवसर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देने वालों में विद्यालय के छात्र इशिका ,पारुल ,ममता, रजनी, कविता, भावना, अनुज, राजीव, सक्षम, सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा