जनपद हापुड़/दलित परिवार ने अपने खाद के गड्ढे पर जबरन कब्जा करने वाले लोगों से अपनी जान माल को खतरा बताते हुए सुरक्षा की लगाई गुहार। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में एक दलित परिवार के खाद के गड्ढे पर जबरन कब्जा करने से मना करने पर यादव समाज के लोगों द्वारा जाति सूचक शब्दों के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है।आपको बता दें कि थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव करीमपुर निवासी विजेंद्र पुत्र फूल सिंह ने थाने में तहरीर देकर अपने खाद के गड्ढे पर गांव के ही रहने वाले ब्रजपाल पुत्र बलबीर,अनुज,अंकित पुत्र बृजपाल पर जबरन कब्जा करने एवं जाति सूचक शब्दों के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित विजेंद्र ने अपनी तहरीर में उल्लेख करते हुए बताया है कि उसका खाद का गड्ढा खसरा संख्या 289 पर गांव में स्थित है। जिस पर उपरोक्त लोगों के द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत उसने पहले हल्का लेखपाल से भी हल्का लेखपाल ने मौके पर जाकर जांच कर कब्जा करने से मना कर दिया। लेकिन फिर भी दबंग प्रवृत्ति के लोग नहीं मान रहे हैं और उसके खाद पर जबरन कब्जा करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इन लोगों से उसे और उसके परिवार को अपनी जान माल का खतरा बना हुआ है। जिसको लेकर पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं थाना प्रभारी सुरेश कुमार का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा