जनपद हापुड़/इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के विषय में सवाल पूछने पर कांग्रेस के पूर्व विधायक गजराज सिंह पत्रकारों पर क्यों झिलाए
हापुड़/लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव 2024 को लेकर हापुड़ मेरठ लोकसभा सीट हो या फिर अमरोहा लोकसभा सीट सभी दलों के नेताओं के पसीने छूटे हुए हैं। और मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में करने को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए राम श्याम दंड भेद सारे हथकंडे अपना रहे हैं। जैसे-जैसे चुनाव की सरगर्मियां बढ़ रही हैं। और मौसम का तापमान वैसे ही नेताओं का भी तापमान बढ़ना शुरू हो गया है। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कहीं मीडिया को मोदी गोदी मीडिया बताते हैं। तो कहीं सवाल पूछने पर पत्रकारों पर बढ़ते तापमान का गुस्सा दिखाते हुए झिला पड़ते हैं।
आपको बता दें कि ऐसा ही एक मामला हापुड़ मेरठ लोकसभा सीट पर लड़ने वाले इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा के कार्यालय के उद्घाटन को लेकर पत्रकारों ने हापुड़ के पूर्व कांग्रेस विधायक गजराज सिंह से सवाल पूछ लिया। जिस पर उन्होंने पत्रकारों की माइक आईडी पर हाथ मारते हुए गुस्सा उतारना शुरू कर दिया। पूर्व विधायक को भड़कता देखकर वहां भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ को एकत्रित होता देख पूर्व विधायक बैंक में काम बताते हुए आनंन-फानन में गाड़ी में जाकर बैठ गए। आखिर लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं का तापमान क्यों बढ़ रहा है। तापमान मौसम का बढ़ना चाहिए नेताओं का नहीं। वही जनपद में पत्रकारों पर पूर्व विधायक के द्वारा झिलाने को लेकर सभी पत्रकार संगठनों ने कड़ी भर्त्सना की है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा