मेरठ: किठौर में शाहजमाल रोड पर स्थित गफुरी मेमोरियल इंटर कालेज में सोमवार को उपज संगठन (उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट) के बैनर तले पत्रकार ईद मिलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारिता को समाज का आइना बताया गया। संगठन के पदाधिकारियों ने पत्रकारों से एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने की बात कही। उपज पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कि संगठन के माध्यम से पत्रकारों की लड़ाई लड़ी जा रही है। पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण कार्य है पत्रकार को हमेशा निष्पक्ष होकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उपज संगठन जिले का सबसे सक्रिय पत्रकार संगठन है। हमेशा पत्रकारों के हितों की लड़ाई के लिए तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि समय समय पर ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए ताकि आपस में भाई चारा बना रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ किठौर अभिषेक पटेल ने कहा कि पत्रकारिता समाज का आईना है इसलिए पत्रकारों का सम्मान करें। देश को आगे बढ़ाने में पत्रकारों का बहुत बड़ा योगदान रहता है। पत्रकारिता जोखिम भरा कार्य होने के साथ-साथ समाज सेवा का कार्य भी है।कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि सपा नेता मुमताज़ आलम ने कहा कि पत्रकार हमेशा गरीब की आवाज उठाता आया है। इनकी लेखनी देश को नई दिशा देती है। पत्रकार को देश का चौथा स्तंभ कहा गया है।कार्यक्रम के सहसंयोजक मोहम्मद गुफरान गफूरी एडवोकेट ने अपने भाषण में संगठन की हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन शराफत एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चेयरमैन सलमान मुनकाद, किठौर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह रहे। इस ईद मिलन समारोह में जिला उपाध्यक्ष जयवीर त्यागी, मवाना तहसील के संरक्षक मोमीन चौहान, रवि गौतम आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम के संयोजक पत्रकार मनोज कुमार, मयंक अग्रवाल, बाबर हबीब, गय्यूर अली, केशव कंसल, मवाना तहसील उपाध्यक्ष शाहिद अली, जाकिर तुर्क ने सभी अतिथियों का आभार करते हुए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ओमेंद्र हुण, मुनेंद्र त्यागी खजूरी, गफूरी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य आहद अहमद, राजीव शर्मा, शाहरुख चौधरी ।सुंदर नागर, अंकुर शर्मा, नरेश गुर्जर, ताज मोहम्मद।गौरव सैनी, लोकेश शर्मा, इमामुद्दीन भाई, शकील सैफी, रिजवान चौधरी, इमरान अहमद आदि सैकड़ो पत्रकार मौजूद रहे। रि० जिला ब्यूरो चीफ मेरठ शाहरुख चौधरी