जनपद हापुड़/एन एच -9 पर ट्रक का टायर बदल रहे चालक हेल्पर को कार ने मारी टक्कर ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हेल्पर गंभीर रूप से घायल। दिल्ली से सामान लेकर काशीपुर जा रहे ट्रक का अचानक टायर फटने पर ट्रक चालक और हेल्पर नेशनल हाईवे 9 पर कुचेसर चौपला के पास ट्रक का टायर बदल रहे थे। तभी अचानक एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मारी जिसमे ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घायल हेल्पर को अस्पताल में कराया भर्ती।आपको बता दें कि बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुचेसर चौपाल के पास एन एच -9 पर दिल्ली से सामान लेकर काशीपुर जा रहे। एक ट्रक का टायर फटने पर ट्रक चालक और हेल्पर टायर बदल रहे थे। इसी बीच एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कर ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें चालक की मौत हो गई और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसमें मृतक चालक के भाई सुंदरलाल निवासी फतेहपुर चौरासी जिला उन्नाव ने थाने में तहरीर देकर कर चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस का कहना है कि मृतक के पीड़ित भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है। रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा