Tuesday, July 1, 2025
29.9 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
spot_img
HomeBlogजनपद हापुड़/पुस्तक एक्सचेंज मेले में 3000 बच्चों को 10000 किताबें वितरण कर...

जनपद हापुड़/पुस्तक एक्सचेंज मेले में 3000 बच्चों को 10000 किताबें वितरण कर किया गया लाभाविन्त।

जनपद हापुड़/पुस्तक एक्सचेंज मेले में 3000 बच्चों को 10000 किताबें वितरण कर किया गया लाभाविन्त। हापुड़ के आर्य समाज मंदिर में निर्माण योजना ट्रस्ट पंजीकरण(लक्ष्य के प्रसार) के तत्वाधान में आठवां पुस्तक दान पुस्तक एक्सचेंज मेला आयोजित किया गया था। इस मेले में बच्चों और अभिभावकों ने बहुत बड़े पैमाने पर हिस्सा लिया। मेले में बच्चों का पंजीकरण कर लगभग 10000 किताबों को निशुल्क वितरण किया गया। जिसके चलते इस मेले में लगभग 3000 बच्चे पुस्तकों से लाभांवित हुए हैं। संस्था के द्वारा किए जा रहे।कार्य को मेले में आए काफी लोगों ने सराहना की ओर संस्था के लोगों को प्रोत्साहित किया। लक्ष्य का प्रयास सफल रहा पुस्तक एक्सचेंज मेले में सदस्यों द्वारा संस्था के कार्य में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाई गई। वही इस पुस्तक एक्सचेंज मेले को लेकर आरोग्य हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर पराग शर्मा ने लक्ष्य निर्माण योजना के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि मां सरस्वती की कृपा से लक्ष्य की तरफ से अज्ञान रूपी अंधकार हटाकर ज्ञान रूपी प्रकाश लाने का कार्य किया जा रहा है। स्कूली बच्चों के लिए उठाया गया। यह क़दम एक सराहना कार्य और अतुल्य ज्ञान का खजाना वितरण करने का कार्य किया जा रहा है। पुस्तक एक्सचेंज मेले में अपनी सहभागिता निभाने वालों में मुख्य रूप से नीरज गुप्ता, धीरज गुप्ता,हरिप्रकाश गुप्ता, प्रगति गुप्ता, ध्वनि गुप्ता, राजकुमार शर्मा, रीना गुप्ता,ओपी गुप्ता, सरिता अग्रवाल,ओम प्रकाश, माहेश्वरी वरुण, नितिन माहेश्वरी, शरद, हर्षवर्धन आदि लोग उपस्थित रहे। रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular