जनपद हापुड़/डीएम ने पुलिस ब्रीफिंग बैठक आयोजित कर 26 अप्रैल मतदान को लेकर जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस कर्मियों को दिए दिशा निर्देश जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव 2024 के दूसरे 26 में अप्रैल को होने वालें मतदान को लेकर रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस ब्रीफिंग बैठक आयोजित कर जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस कर्मियों को बैठक कर दिए सख्त दिशा निर्देश।गौरतलब रहे कि जनपद की तीनों विधानसभाओं हापुड़ धौलाना गढ़मुक्तेश्वर में 26 अप्रैल को लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने रिजर्व पुलिस लाइन में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं चुनावी ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों के साथ चुनाव को शांतिपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था निष्पक्षता निर्भीकता,पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट ग्राउंड स्तर पर लगातार मतदान बूथ केंद्रों पर पैनी नजर के साथ भ्रमण करेंगे। और कोई भी किसी भी तरह की परेशानी होने पर संबंधित अधिकारी एवं कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे। इस अवसर पर आयोजित बैठक में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ नितिन गौड़, एसपी अभिषेक वर्मा सीडीओ अभिषेक सिंह, एडीएम संदीप कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार त्यागी तथा जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेटों सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे उपस्थित रहे। रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा