जनपद हापुड़/बेसहारा गोवंशों के साथ मारपीट के मामले में चार लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा जहां को गौवंश की रक्षा एवं रखरखाव को लेकर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर गौशालाएं बनाई गई हैं। वहीं कुछ लोगों के द्वारा बेसहारा गोवंशों के साथ मारपीट करने के मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें ऐसा ही एक मामला बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर से सुर्खियों में चल रहा है। जहां गांव के ही रहने वाले चार लोगों के द्वारा बेसहारा गोवंश के साथ मारपीट की जा रही थी। जिसको लेकर हिंदू रक्षा दल के जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने उन लोगों से मारपीट करने को लेकर कारण पूछा तो उन लोगों ने जिला अध्यक्ष के साथ भी बदसलूकी शुरू कर दी। जिसको लेकर हिंदू रक्षा दल के जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने थाना बाबूगढ़ में चार लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा का कहना है कि गोवंश पर किसी के भी द्वारा अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा गोवंशों पर अत्याचार करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही कराई जाएगी रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा