जनपद हापुड़/जिले मे आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने वालों का मकड़ जाल पुलिस ने दो सटोरियों को किया गिरफ्तार. हापुड़ जिले में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने वालों का बहुत बड़े पैमाने पर मक्कड़ जाल फैला हुआ है। जिसकी हापुड़ देहात पुलिस एवं एसओजी टीम ने रैकी करने के साथ दो सटोरियों को आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने के आरोप में नगदी लैपटॉप मोबाइल गाड़ी सहित गिरफ्तार करने का दावा किया है।बता दें कि हापुड़ देहात पुलिस एवं एसओजी टीम ने आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने वाले गिरोह के दो सटोरियों हापुड़ के मौहल्ला गद्दा पाड़ा निवासी अजीम व मजीदपुरा निवासी अराफात को ततारपुर गोल चक्कर से 2.47000 की नगदी, लैपटॉप मोबाइल एवं गाड़ी सहित किया गिरफ्तार। वहीं इनके तीन साथी मौका पाकर मौके से पुराना बाजार निवासी निशु उर्फ नीरज लाल, इमरान उर्फ इममू, वह दिल्ली निवासी निक्कू फरार हो गए। वही इस मामले को लेकर सीआईए वरुण मिश्रा ने बताया कि हापुड़ देहात पुलिस एवं एसओजी टीम के द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों सटोरिए क्रिकेट लाइव गुरु एप के माध्यम से आईपीएल मैच पर स्कोर टारगेट चिन्हित करते थे। दोनों सटोरिए अजीम,अराफात के पास से 247000 की नगदी एक लैपटॉप मोबाइल और गाड़ी बरामद कीहै ।साथ ही पुलिस पूछताछ में दोनों सटोरियों ने अपने फरार साथियों के नाम हिमांशु,फुरकान उर्फ दास, निशु उर्फ नीरज लाल, इमरान उर्फ इममू, और निक्कू बताए हैं। पुलिस जिनको सरगर्मी से तलाश कर रही है। रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा