Friday, April 18, 2025
39 C
Delhi
Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeBlogजनपद हापुड़/क्षेत्र में स्क्रैप चोरों के हौसले बुलंद पुलिस चौकी से सटे...

जनपद हापुड़/क्षेत्र में स्क्रैप चोरों के हौसले बुलंद पुलिस चौकी से सटे गन्ने का जूस बनाने वाले क्रेशर की स्क्रैप चोरी की घटना को दिया अंजाम

जनपद हापुड़/क्षेत्र में स्क्रैप चोरों के हौसले बुलंद पुलिस चौकी से सटे गन्ने का जूस बनाने वाले क्रेशर की स्क्रैप चोरी की घटना को दिया अंजाम
गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली थाना क्षेत्र में स्क्रैप चोरों के हौसले बुलंद होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस चौकी से सटे गन्ने का जूस बनाने वाले क्रेशर को भी स्क्रैप चोरों ने नहीं बक्शा गन्ने के क्रेशर का फ्रेम चोरी कर घटना को दिया अंजाम।
आपको बता दें कि क्षेत्र में स्क्रैप चोरी की घटनाएं हमने का नाम नहीं ले रही हैं। स्क्रैप चोरों का सिंभावली क्षेत्र में इतना आतंक है की आंख बचते ही माल उनका हो जाता है। और चोरी का स्क्रैप खरीदने वाले कबाड्डी भी मार्केट में इर्द-गिर्द मंडराते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला रेलवे रोड पर स्थित महिला पिंक बूथ पुलिस चौकी के साथ गन्ने का जूस बनाने वाले लगे गन्ना क्रेशर का फ्रेम उठाकर स्क्रैप चोरों ने कबाड्डी को बेच दिया। जिसमें चोरी का फ्रेम खरीदने वाले कबाड़ी को हरोड़ा मोड़ से पब्लिक ने पड़कर पुलिस को सौप दिया। आखिर स्थानीय पुलिस की ऐसी कौन सी मजबूरी रही की चोरी का स्क्रैप खरीदने वाले कबाड़ी को चंद घंटे बाद ही पुलिस ने आसानी से छोड़ दिया। पब्लिक के द्वारा पकड़ कर दिया जाना और पुलिस के द्वारा इस तरह छोड़े जाने को लेकर जनता जनार्दन में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। जबकि 2 दिन पूर्व भी गंगा एक्सप्रेसवे पर काम करने वाली कंपनी एलएनटी के कर्मचारी अनुराग श्रीवास्तव के द्वारा पीआरबी 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाकर स्क्रैप चोरी करने वाली चार महिलाओं को सौपा गया था। इन सभी तथ्यों के मद्देनजर क्षेत्र में स्क्रैप चोरों का बोल वाला प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular