आईजी मेरठ रेंज नचिकेता झा के द्वारा चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में कुल 110 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया गया है। जिसमें हापुड़ जनपद के नौ दरोग़ा भी शामिल हैं। जिसमें दरोगा बलराम, अशोक कुमार, तेजवीर सिंह, अरविंद कुमार, को हापुड़ से बुलंदशहर, और महेश कुमार, अजीत सिंह, हरि कुमार, धर्मेंद्र सिंह, योगेश्वरी का तबादला गैर जनपद किया गया है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा