एसपी अभिषेक वर्मा के द्वारा जनपद में आए दिन होने वाले सड़क हादसों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए एसपी अभिषेक वर्मा के द्वारा यातायात पुलिस को दिया गया है बड़ा फरमान। चूंकि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ही सड़क हादसों में चली जाती है जान।
बार-बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालक हो जाएं सावधान वरना ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त होने के साथ गाड़ी चलाने से रहोगे हलकान
आपको बता दे कि एसपी अभिषेक वर्मा के द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था को चाकचौबंद चुस्त दुरुस्त सुदृढ़ रखने के साथ-साथ आए दिन होने वाले सड़क हादसों को लेकर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात हापुड़ पुलिस को सख्त दिशा निर्देश जारी करने के साथ चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। वहीं इस अभियान के तहत हापुड़ यातायात पुलिस के द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मुहिम चलाई जा रही है। जिसमें चेकिंग के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले सात वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्तीकरण से संबंधित कार्यवाही करते हुए परिवहन विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है।
ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के संबंध में क्या कहिन यातायात प्रभारी निरीक्षक उपदेश यादव
यातायात प्रभारी निरीक्षक उपदेश यादव का कहना है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विधिक वैधानिक कार्यवाही करने के साथ ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण की संतुति संबंधित परिवहन विभाग को भेजी जाएगी।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

