गढ़मुक्तेश्वर:भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने ज्येष्ठ गंगा दशहरे के उपलक्ष्य में तीर्थनगरी ब्रजघाट में मोक्षदायिनी पतित पावनी गंगा मैय्या में आस्था की डूबकी लगाने को लेकर दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कैम्प लगाकर मीठा शर्बत पिलाया।
आपकों बता दें कि
भकियू टिकैत मेरठ मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी के नैतृत्व में अनु चौधरी, युवा नेता शाहवेज चौधरी, शिवम चौहान, मोहजम खान, मुन्ना खान, पूर्व प्रधान नेपाल सिंह, प्रधान वकील मलिक, गुलफाम मेवाती, मोहसिन चौधरी, महेश चौहान, नितेश यादव, तालिब चौधरी, फरमान चौधरी, साजिद मेवाती, इस्लाम, फुरकान मेवाती, बिजेंद्र यादव, राकेश चौहान, शेखर चौहान महिपाल चौहान ने कार्यकर्ताओं के श्रद्धालुओं को शर्बत पिलाकर धर्म लाभ उठाया।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा