थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत एन एच 24 पर स्थित होटल संचालक के द्वारा पत्रकार के साथ गाली गलौज करते हुए राष्ट्र के चौथे स्तंभ मीडिया को पैर की जूती पर बैठाने जैसे अभद्र शब्दों की बौछार करते हुए पत्रकार को अपमानित करने के मामले में हापुड़ पत्रकार संघ का आखिर सबर का बांध टूट गया। और सभी पत्रकार एकत्रित होकर बाबूगढ़ थाने पर जाकर धरना शुरू करते हुए दबंग होटल संचालक आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर उतर आए।
आपको बता दें कि बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एन एच 24 पर स्थित
दबंग होटल संचालक के द्वारा मुख्यमंत्री के आदेशों को ताक पर रखकर राष्ट्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों को पैर की जूती पर बिठाने की बात करने वाले दबंग होटल स्वामी के विरुद्ध पत्रकार संघ हापुड़ का फूटा गुस्सा।
और बाबूगढ़ थाना क्षेत्र स्थित शिवा होटल के मालिक कुशल पाल उर्फ kpनिवासी उपैडा के द्वारा पत्रकार से की गई गाली गलौज एवं अभद्रता के सापेक्ष में समस्त पत्रकार जगत में फैला रोष।सभी पत्रकार बंधु कोतवाली बाबूगढ़ में हुए एकत्रित और उपरोक्त मामले में तुरंत आरोपित होटल संचालक कुशल पाल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पत्रकार अड़े हुए हैं। जिसमें बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने पत्रकारों को जल्द से जल्द आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा