गढ़मुक्तेश्वर/तहसील गढ़मुक्तेश्वर के अंतर्गत आने वाले सिम्भावली ब्लॉक की ग्राम पंचायत बक्सर में हाईवे किनारे कूड़ा डालने एवं प्लांट में मिट्टी खनन माफियाओं के द्वारा एनजीटी कोर्ट के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए नहर की रेतीली मिट्टी डाली जा रही है। जिसके उड़ने से परेशान होकर लोगों ने प्लांट स्वामी और ब्लांक के खिलाफ प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिकायतके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
भाकियू नेता डां दया प्रकाश ने बताया कि गांव बक्सर की सर्विस रोड पर कई स्टोर व अस्पताल बने हुए है। और अन्य दुकानें बनी हुई है।जिसमें मरीज दवाई लेने और बाहर गांव से लोग सामान खरीदने के लिए आते है।लेकिन गंदगी और उड़ती धूल से परेशान होती हैं।वही दो पहिया वाहन चालक को बहुत परेशानी होती है।लोगों का आरोप है कि इस मामले में कई व शिकायत की गई है।लेकिन अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे है।इसी बात से नाराज लोगों ने प्रदर्शन कर समस्या के समाधान की मांग उठाई है।इस मौके पर फिरासत चौधरी,शाहिद अली,सुंदर सिंह, पवन त्यागी, नवेद, दीपांशु,अंकित, आकाश,रोहन,अमित आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

