गढ़मुक्तेश्वर/उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय आदित्यनाथ योगी के द्वारा विद्युत विभाग को 24 घंटे विद्युत सप्लाई करने के आदेशित किया हुआ है । लेकिन 24 घंटे सप्लाई देना तो दूर की बात है। एक सप्ताह से किसने की ट्यूब वालों को चलाने वाला ट्रांसफार्मर फुक पड़ा है और सिंचाई को लेकर किसान त्राहिमाम त्राहिमाम मचा रहे हैं। लेकिन विद्युत विभाग में कोई सुनवाई करने वाला नहीं है।
जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत तहसील अध्यक्ष के नेतृव में प्रदर्शन कर किसानों ने ट्रांसफार्मर बदलवाने को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को 24 घण्टे का अल्टीमेटम दिया है। आपको बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर के गाँव झड़ीना क्षेत्र में किसानों की सिचाई के लिए 100 किलोवाट का लगा ट्रांसफार्मर करीब एक सप्ताह से फूंका हुआ है। जिससे करीब कई किसानों की सिचाई ठप्प हो गई है।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत तहसील अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी के नेतृव में किसानों ने प्रदर्शन कर विद्युत विभाग को 24 घण्टे का अल्टीमेटम दिया है।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के तहसील अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी ने जानकारी देते बताया है कि गांव झड़ीना के क्षेत्र में किसानों की ट्यूवेल से कृषि भूमि की सिचाई के लिए लगा 100 किलो वाट का ट्रांसफर करीब एक सप्ताह से फूंका हुआ है। फूंके ट्रांसफार्मर के लिए किसान विद्युत विभाग में लगातार चक्कर काट रहे हैं। जो बदला नहीं गया है और वहीं विद्युत कर्मियों पर किसानों ने रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया है।
इस दौरान तहसील अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी, बिल्लू त्यागी तहसील उपाध्यक्ष, शर्मानंद त्यागी,दुष्यंत त्यागी,मनीष त्यागी, सुधीर त्यागी,चंद्रावन, सहदेव,पवन, राजकुमार,हरिशंकर शर्मा,सैनी विक्की त्यागी,सुशील त्यागी, सुभाष त्यागी,उमेश त्यागी,सुरेश उपाध्याय,मुकेश पाल समेत किसान मजदूर मौजूद रहे।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा