हापुड़ अतरपुरा चौपला पर स्थापित भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिभा पर जिला अध्यक्ष नरेश तोमर के नेतृत्व में माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का नाम जब भी सामने आता है तो एक हिंदूवादी नेता की छवि उभरती है।उनको जनसंघ का संस्थापक तो माना ही जाता है। जो बाद में भारतीय जनता पार्टी बनी पर एक देश,एक निशान, एक विधान और एक प्रधान के संकल्प के अगुवाकार के रूप में भी उनको जाना जाता है। हालांकि, भारत के विकास में भी उनका बड़ा योगदान अवसर पर महामंत्री विकास अग्रवाल ने कहा कि डॉक्टर साहब ने सदैव देश को और राष्ट्र को सर्वोपारी माना था। सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी जिस मुकाम पर है उसका से डॉक्टर साहब को जाता है।,जिला महामंत्री पुनित गोयल मोहन सिंह प्रफुल्ल सारस्वत, क्षेत्रीय संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ विनोद गुप्ता मंडल अध्यक्ष दक्षिण सुनील वर्मा उत्तरी मंडल पवन गर्ग प्रवीण सिंघल महेश तोमर विवेक गर्ग राजेश सक्सेना ,राजू पारीक उमेश त्यागी महिपाल सिंह कैलाश वर्मा हितेश मोदी संजीव वर्मा,गौरव गोयल संजय आदि कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा