बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एन एच -24 पर शाहपुर जट्ट के सामने एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार मां बेटे को पीछे से मारी जबरदस्त टक्कर जिसमें मां की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत बेटा गंभीर रूप से हुआ घायल।
आपको बता दें कि बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव शाहपुर जट्ट के सामने एन एच- 24 पर सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव तिगरी निवासी विशाल पुत्र गुलाब सिंह अपनी मां कुसुम के साथ हापुड़ से दवाई लेने जा रहा था। जैसे ही वह शाहपुर जट्ट गांव के सामने पहुंचा। तभी अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से उसकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी।जिसमें मां कुसुम की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बाबूगढ़ पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घायल विशाल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा