गढ़मुक्तेश्वर/जनपद की तहसील गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खादर क्षेत्र के गांव गढ़ावली के जंगल से पशुओं के लिए चारा लेने गई। चंपा देवी अपने पोती पोते के साथ आकाशीय बिजली गिरने पर बुरी तरह से झुलस गई। जिसमें 5 वर्षीय पोती भूमि की दर्दनाक मौत हो गई। और दादी चम्पा,गंभीर रूप से झुलस कर हुई घायल पोता बचा बाल बाल।


आपको बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खादर क्षेत्र के गांव गढ़ावली निवासी चंपा देवी अपनी 5 वर्षीय पोती भूमि एवं पोते के साथ जंगल से पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गई हुई थी। इसी बीच गड़गड़ाहट के साथ बादलों की गर्जना के चलते बूंदाबांदी शुरू हुई। बारिश से बचने के लिए चंपा अपनी पोती भूमि पोते अमित के साथ पेड़ के नीचे खड़े होने के लिए जा रही थी। तभी तेज गर्जना के साथ चमचमाती हुई आकाश से बिजली ने उनको अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें 5 वर्षीय भूमि पुत्री जयदेव की दर्दनाक मौत हो गई।और चंपा झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई जिसमें पोता अमित बाल बाल बच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
इस प्राकृतिक आपदीय घटना को लेकर क्या कहिन उप जिला अधिकारी साक्षी शर्मा
प्राकृतिक आपदीय आकाशीय बिजली गिरने की घटना को लेकर उप जिलाधिकारी साक्षी शर्मा का कहना है कि मामले की सूचना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा प्राप्त हुई है। पीड़ित परिजनों से मृतक बच्ची का पोस्टमार्टम करने के लिए कहा गया है। और पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से संबंधित सहायता प्रदान की जाएगी।
