हापुड़/भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) जिला कार्यकारणी के निर्णयनुसार फ्री गंज रोड हापुड़ कचहरी के सामने स्थित जिला कार्यालय पर मासिक पंचायत का आयोजन किया किया गया है।
भाकियू जिला कार्यालय पर होने वाली मासिक पँचायत के दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि जनपद की धौलाना, हापुड़ और तहसील गढ़मुक्तेश्वर में किसानों की खतौनी में त्रुटियां बहुत बड़े स्तर पर हो रही है।जिनका जल्द ही अगर समाधान नही किया गया तो जनपद कि तीनों तहसील पर धरना दिया जाएगा। और वही सिंभावली शुगर मिल द्वारा भी किसानों का बकाया गन्ना भुगतान को जल्द ही कराया जाए ताकि किसान परेशनी से निजात पा सके। साथ ही जिला अध्यक्ष ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा घरेलू मीटर लगाकर बिजली बिल माफ करने की योजना और स्मार्ट मीटर समेत का बहिष्कार करती है।
मासिक पंचायत में किसानों की जनपद स्तरीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर आयोजित मासिक पंचायत मे महिला जिला अध्यक्ष नीलम सिंह,महिला विंग जिला उपाध्यक्ष कल्पना, जिला महासचिव ममता शर्मा, राजवीरी शोभा देवी,जगरोशनी, मेरठ मंडल संगठन मंत्री महिपाल सिंह उर्फ गुजराल,जगबीर सिंहगढ़ नगराध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, जगदीश,ओमबीर सिंह, करण सिंह,देवेंद्र कुमार,राजेंद्र सैनी, लोकेंद्र कुमार, तहसील संयोजक हापुड़ विनोद शर्मा, हापुड़ ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह,नफीस अहमद,विशाल अग्रवाल नगराध्यक्ष, शहाबुद्दीन,मुकेश केवट,जिला महा सचिव मूलचंद यादव, तोताराम,रणवीर सिंह ग्राम अध्यक्ष,आजाद तोमर जिला संरक्षक पीके वर्मा,उमेश शर्मा, रविंद्र सिंह धौलाना तहसील अध्यक्ष, डॉक्टर मतलूब,बिजेंद्र सिंह,आरिफ अली, मुनव्वर अली,नौशाद अल्वी मासिक पँचायत में जिला स्तरीय, तहसील,ब्लॉक और ग्राम स्तरीय समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा