जनपद की कानून सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त सुदृढ़ बनाकर रखने का नाम है एसपी अभिषेक वर्मा। जिनकी डिक्शनरी में लापरवाही बरतने वाले किसी भी पुलिस कर्मचारियों के लिए कोई स्थान नहीं है। ना रात देखते हैं ना दिन कहीं भी किसी भी थाने का जाकर करते हैं आकस्मिक निरीक्षण। इसी क्रम में एसपी अभिषेक वर्मा के अचानक हापुड़ नगर कोतवाली पहुंचने पर हड़कंप मच गया। एसपी अभिषेक वर्मा के द्वारा हापुड़ नगर कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय के अभिलेख अपराध रजिस्टर आदि का अवलोकन कर कंप्यूटर कक्ष,महिला हेल्प डेक्स, साइबर हेल्प डेक्स,अभिलेखों के रखरखाव एवं साफ सफाई के साथ थाने में खड़े वाहन आदि को चेकिंग किया गया।और संबंधित को दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि आपराधिक मामलों में वांछित अपराधियों को रियायत नहीं बरती जाएगी। और साथ ही जुआरी शराब के धंधे बाज नशे के सौदागरों को भी नहीं छोड़ा जाएगा।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा